मुरादाबाद, जून 11 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति एवं ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मायके में पहुंच कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की थी। महिला की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने पांच लोगों को खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी सैफनी थाना क्षेत्र के ताजपुर बहेटा निवासी सचिन के साथ 4 साल पहले हुई थी। आरोप है की शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में 2 लाख रुपये और बुलेट की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। वहीं आरोप है कि बीते 10 जून को महिला के ससुराल वाले उसके महके में पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए महिला के गले में द...