मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी चचेरे- तहेरे भाइयों की शुक्रवार देर रात नोएडा के कमरे में अंगीठी से निकली जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पर परिजन नोएडा की लिए रवाना हो गई। शनिवार देर शाम दोनों चचेरे- तहेरे भाइयों के शवों को कुंदरकी के गांव महमूद माफी लाया गया, जिसके बाद दोनों को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। नगर पंचायत महमूदपुर माफी निवासी इरफान अल्वी और इकबाल अल्वी के बेटे फुरकान (35) और साहिल (18) दोनों आपस में चचेरे-तहेरे भाई थे और नोएडा में रहकर कारपेंटर की मजदूरी करते थे। शुक्रवार को बारिश के कारण नोएडा में ठंड काफी बढ़ गई थी। शाम को काम से लौटने के बाद दोनों खाना खाया और ठंड से बचने के लिए कमरे में लकड़ी की अंगीठी जला ली, इसके बाद दोनों युवक कमरा अंदर से बंद कर सोने चले गए। परिजनों ने बताया...