मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही असलम खान और कौशलेंद्र भदौरिया स्मृति जनपदीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। बुधवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ए ने मैनपुरी वॉरियर्स को चार रनों से हराकर विजेता कप पर कब्जा किया। रॉयल क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रॉयल क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 111 रन बनाए। राघव ने 43 और राज पांडेय ने 35 रनों की पारी खेली। मैनपुरी वॉरियर्स के अर्पित और शानू ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। अरहद ने 43 और शानू ने 20 रन बनाए। रॉयल के राघव, आरुष और सैम ने दो-दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिं...