मैनपुरी, जनवरी 1 -- स्विफ्ट कार सवार बदमाशों को घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र से जुड़े इन बदमाशों की जसवंतनगर पुलिस ने गिरफ्तारी की। इनके कब्जे से एक कार, तीन तमंचे, कारतूस, छुरा तथा अन्य सामान बरामद किया गया। खास बात ये है कि चारों ही बदमाशों की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच की है। मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों को जेल भेजा गया है। इटावा की जसवंतनगर पुलिस नए साल पर घटनाओं को रोकने के लिए गश्त पर थी। पुलिस चांदमेवात ढाबा के पास पहुंची तो पास में ही एक कार खड़ी मिली। कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने आगरा रोड हाइवे पर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सनी कुमार पुत्र सुधीर कुमार जाटव निवासी नगला धतू कोतवाली मैनपुरी, आकाश कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह जाटव निवासी चौहानपुर कोतवाली म...