मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- भोगांव। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के बैनर तले बेसिक शिक्षकों की क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे दिन मैनपुरी की टीम ने सुल्तानगंज की टीम को पटखनी देकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। कस्बा स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानगंज की टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए। इस दौरान सचिन शाक्य ने 36, सुरजीत ने 29 और राहुल ने 24 रन योगदान दिया। जवाब में उतरी मैनपुरी डोमिनेटर टीम ने 14.2 ओवर में मैच जीत लिया। टीम की जीत में सुरजीत कमल का शानदार 71 रन, मनीष के 19 और वीरेन्द्र सिंह के 13 रन अहम रहे। सुरजीत कमल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। स्कोरिंग सुमित शुक्ला व रजत चौधरी, कमेंट्री ऋषि चौहान, राहुल यादव व अंपायरिंग अमन रा...