वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री के हनुमानजी की आकृति वाली पतंग उड़ाने पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है। मंगलवार को जिला-महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से मैदागिन स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हनुमान मंदिर में दर्शन और हनुमान चालीसा पाठ प्रस्तावित था लेकिन सरकार के इशारे पर मंदिर बंद करवा दिया गया। प्रशासन ने क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर घेराबंदी कर दी गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैदागिन कांग्रेस कार्यालय के पास ही रोक दिया गया। हालांकि कांग्रेसजन डटे रहे और वहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि प्रभु हनुमान की आकृति की पतंग बनाकर उड़ाना करोड़ों...