अमरोहा, सितम्बर 20 -- हसनपुर। इनरव्हील क्लब आस्था ने शुक्रवार को नगर की ग्रीन सिटी में स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में योग आचार्य सुमित त्यागी ने आधुनिक जीवन शैली और उसके शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मैदा, चीनी और नमक का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्राकृतिक चीजों को अपने खान-पान में शामिल करने पर जोर दिया। सुझाव दिया कि संतुलित आहार और नियमित योग से तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। सेमिनार की अध्यक्षता रितु अग्रवाल ने की। इस दौरान खुशबू गुप्ता, पारुल अग्रवाल, नीलिमा गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल, डोली अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, राम अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, शालू रस्तोगी आदि पदाधिकारी मौजूद रहीं। ...