कोटद्वार, दिसम्बर 21 -- विकासखंड एकेश्वर के प्राथमिक वर्ग के छात्र -छात्राओं की मैथ्स विजार्डव स्पेल जीनियस प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिंगवाड़ी में सम्पन्न हुईं। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही के निर्देशन में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ बी आर सी समन्वयक यतेंद्र मोहन धस्माना ने दीप प्रज्वलित कर किया। दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने कहा कि गणित हमें तार्किक सोच,समस्या समाधान और वित्तीय प्रबंधन सिखाकर निर्णय लेने व जीवन को कुशलता से जीने में मदद करता है। तत्पश्चात आयोजित मैथ्स विजॉर्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मासौं की अंशिका प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंसारी थापला के आदर्श द्वितीय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय इसोटी की...