बरेली, दिसम्बर 18 -- ‎बरेली। मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार 16 दिसंबर को वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक मैकरीना मैसी रहीं। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। समारोह का शुभारंभ व्यावसायिक वर्ग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुआ। कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर किया। विद्यालय क्वॉयर द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस कैरल्स ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। अंत में प्रधानाचार्या सुनीला मैसी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मधु हडसन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...