बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नाट्य संस्था आहुति नाट्य अकादमी की ओर से 20 सितंबर की देर शाम राष्ट्रीय लोक नाट्य महोत्सव का आयोजन बेगूसराय प्राइवेट आईटीआई लवहरचक रामदीरी के सभागार में समारोहपूर्वक किया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ सचिव आशीर्वाद रंग मंडल डॉ. अमित रोशन, रिवाइवल बेगूसराय के चर्चित अभिनेता कुमार अभिजीत, रंगकर्मी सचिन कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय लोकनाट्य महोत्सव में पहले दिन मैथिली नाटक पांच पत्र को प्रस्तुत किया गया। मूल कथा हरिमोहन झा की है। नाट्य रूपांतरण महेंद्र मलंगिया, परिकल्पना व निर्देशन अभिषेक देवनारायण तथा प्रस्तुति अच्छिंजल की ओर से किया गया। नाटक में नायक देव कृष्ण और उसकी होने वाली पत्नी के बीच पत्राचार और उसके जीवन के अलग-अलग पड़ाव को रेखांकित किया गया। देव कृष्ण अपनी...