खटीमा, सितम्बर 11 -- Nepal Violence Impact in India: नेपाल में बिगड़ते हालात का असर भारत-नेपाल सीमा पर भी दिखाई देने लगा है। सीमा बंद होने से नागरिकों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। मैत्री बस सेवा बंद कर दी गई है, व्यापार भी पूरी तरह से ठप है। सबसे ज्यादा असर चंपावत के बनबसा के व्यापारियों पर पड़ा है, जहां किराना, कपड़ा और हार्डवेयर की दुकानों की बिक्री प्रभावित हो रही है। खटीमा के बाजार में भी नेपाल से आने वाले ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है। पुलिस चोर रास्तों पर पैनी नजर रख रही है।मैत्री बस सेवा बंद महेंद्रनगर से दिल्ली और देहरादून तक चलने वाली भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा मंगलवार से बंद कर दी गई है। इससे दोनों देशों के यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले रोजाना हजारों नेपाली नागरिक इलाज के लिए खटीमा के अस्पतालों म...