मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42000 करोड़ से भी ज्यादा बजट की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता योजना का शुभारंभ दिल्ली के पूसा के ऑडिटोरियम पर किया गया वहीं स्थानीय विकास भवन परिसर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिपं. अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ कमल किशोर कंडारकर सहित कई भाजपाई शामिल रहे। इस अवसर पर मैत्री कार्यकर्ताओं को स्वरोजगार एवं किसानों को सरसों की मिनी किट वितरित की गई। विकास भवन सभागार में शनिवार की पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा गया। उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलेदव अग्रवाल ने पशुपालन विभाग द्वारा मैत्री कार्यकर्ताओं को स्...