लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में मैट्रीमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुए अंतर्जातीय विवाह में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति और ससुराल पक्ष पर लाखों रुपये का दहेज लेने के बावजूद भूखंड खरीदने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग करने, प्रताड़ना करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एलडीए कॉलोनी, आशियाना निवासी ज्योति पत्नी रवि शर्मा ने बताया कि उनका विवाह 15 जून 2019 को विकास नगर स्थित विजय पैराडाइज होटल में अहमदाबाद निवासी रवि शर्मा से हुआ था। यह रिश्ता मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से तय हुआ था। विवाह के समय युवती के माता-पिता ने सामर्थ्य से अधिक दहेज व उपहार दिए गए। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष कम...