औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2026 के मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा फॉर्म भरने का काम शुरू हो गया है। अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। बोर्ड के अनुसार परीक्षा शुल्क 3 अक्टूबर तक जमा करना अनिवार्य है। केवल वे विद्यार्थी, जिन्होंने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले तक शुल्क जमा कर दिया होगा, वे ही अंतिम तिथि तक फॉर्म भर सकेंगे। इस बार परीक्षा आवेदन के लिए बोर्ड ने दो प्रकार के प्रपत्र वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फॉर्म रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुरूप ही भरा जाए। किसी भी प्रकार की बदलाव की अनुमति नहीं होगी। संस्था प्रमुख को रजिस्ट्रेशन कार्ड और आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। नियमित और स्वतंत्र के साथ...