हजारीबाग, सितम्बर 22 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम गुंजरा निवासी प्रेम कुमार की बेटी शिवानी कुमारी मैट्रिक परीक्षा में पूरे झारखंड में तीसरा स्थान हासिल करने पर झारखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो झारखंड अकादमिक परिषद मैट्रिक परीक्षा 2025 में राज्य की तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की छात्रा शिवानी कुमारी को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने उनके पिता को एक लाख रुपये का चेक, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन उपहार में दिया। बेटी शिवानी के उपहार को उनके पिता प्रेम कुमार ने ग्रहण किया। शिवानी फिलहाल अपने मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान में अध्ययनरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...