गिरडीह, मई 28 -- गांडेय, प्रतिनिधि। जैक के द्धारा जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में गांडेय की बेटी को राज्य भर में छठा स्थान मिला है। उक्त छात्रा गांडेय के कुडलवादांह पंचायत के झितरी गांव निवासी अशोक मंडल की पुत्री अन्नु भारती है। अन्नु भारती के बेहतर रिजल्ट से उसके माता-पिता सहित झितरी गांव में खुशी की लहर है। बता दें कि अन्नु भारती इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्रा है। अन्नु भारती को मैट्रिक की परीक्षा में कुल 486 (97.2 प्रतिशत ) अंक प्राप्त हुए हैं । बातचीत के क्रम में अन्नु भारती ने बुधवार को कहा कि वह आगे चलकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। वर्तमान समय में वह कोटा में रहकर जेईई मेन्स और एडवांस की तैयारी कर रही है। बता दें कि अन्नु भारती ने वर्ष 2020 में इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा मे...