बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2026 में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में होगी। इसके लिए यहां 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा का सफल संचालन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 33 हजार 838 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्राओं की संख्या 17 हजार 312 एवं छात्रों की संख्या 16 हजार 526 है। वहीं, इस मैट्रिक परीक्षा में 2062 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 35 हजार 900 थी। जो 2026 की मैट्रिक परीक्षा में घटकर 33 हजार 838 हो गई है। हालांकि, छात्राओं की संख्या बढी है। इस मैट्रिक परीक्षा में छात्रों के मुक...