गिरडीह, जून 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के मुंडरो स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे स्कूल परिवार में उत्साह का माहौल है। छात्र - छात्राओं की सफलता से स्कूल परिवार ने खुशी जतायी है। वैसे छात्र - छात्राओं की हौसला-आफजाई के लिए सम्मानित अभियान के तहत सम्मानित कर उनके साथ खुशियां साझा की गई है। बताया गया कि स्कूल का रिजल्ट लगभग शत- प्रतिशत रहा। सम्मान समारोह में मुखिया बंधन महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही आगे की पढ़ाई कर देश की सेवा करने के साथ इलाके का नाम रोशन किए जाने की कामना की है। दूसरी ओर इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच बैग और यूनिफॉर्म का भी वितरण किया गया। मौके पर पंचायत समिति सद...