हजारीबाग, जून 11 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू प्रखंड के ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल, जिनगा में एक भावुक और उल्लासपूर्ण माहौल के बीच मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को विदाई दी गई। स्कूल के डायरेक्टर शशि भूषण प्रसाद ने छात्रों को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जैक बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। छात्र अभिमन्यु कुमार ने 91.60% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने। इस अवसर पर डायरेक्टर शशि भूषण प्रसाद ने कहा, हमारे विद्यालय का लक्ष्य बच्चों को सिर्फ परीक्षा में उत्तीर्ण कराना नहीं, बल्कि उन्हें संपूर्ण रूप से शिक्षित करना है। कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति ने वातावरण को और भी गरिमामय बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...