सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जैक बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में जिले की बेटो ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉप टेन की सूची में आठ बेटों ने जगह बनाई है। वहीं पूरे जिले में मैट्रिक की परीक्षा में 2888 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। जिसमें छात्राओं की संख्या 1858 और छात्रों की संख्या 1030 है। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। मैट्रिक की परीक्षा में बानो प्रखंड के एसएस प्लस टू बाने के छात्र प्रियांशु कुमार साहु, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की छात्र भारती कुमारी और सुमंत सिंह ने 94 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। इसी तरह एसएस हाई स्कूल कोलेबिरा के छात्र आशीष कुमार ने 93.60 प्रतिशत अंक लाकर सेकंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं...