बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- मैट्रिक का फॉर्म भरने गई छात्रा का अपहरण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दसवीं कक्षा की छात्रा मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए घर से निकली थीं। लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं लौटी।परिजनों ने काफी खोजबीन की। परंतु, उसका कोई सुराग नहीं मिला। छात्रा के दादा ने नगर थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा किसी अज्ञात व्यक्ति से लगातार मोबाइल पर बात कर रही थी। उन्हें आशंका है कि उसी व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर छात्रा को अपने साथ ले गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...