मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से 38 उड़नदस्ता टीम बनाई गई है। सभी जिलों के लिए 38 अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इंटर की परीक्षा दो फरवरी से होनी है। मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अलग से इनकी टीम बनाई जाती है। इस टीम को अलग से अपनी रिपोर्ट बोर्ड को भेजनी होती है। बोर्ड ने सभी को 31 जनवरी से संबंधित जिलों में ही कैंप करने का निर्देश दिया है। जिले में रामबाग टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्याता डॉ. निर्मल कुमार प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उड़नदस्ता अधिकारी को हर दिन परीक्षा की मॉनिटरिंग के साथ ही प्रश्नपत्र की निकासी, समय से केन्द्र पर पहुंचने से संबंधित रिपोर्ट भी देनी है। जिले के वरीय अधिकारियों से समन्वय कर यह भी देखेंगे कि पुलिस पदाधिका...