गढ़वा, जून 11 -- केतार, प्रतिनिधि। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बुधवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनके भविष्य की योजनाओं पर बारी-बारी से बात की। कार्यक्रम में उपस्थित कई छात्राओं ने यूपीएससी की तैयारी करने तो किसी ने डॉक्टर और शिक्षक बनने की बात कही। बीडीओ ने सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय कर पूरी लगन के साथ उसकी तैयारी करने के टिप्स दिए। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बीडीओ ने कहा कि आप पूरे लगन से पढ़ाई कर अपनी मुकाम हासिल कर अपने माता पिता सहित प्रखंड और राज्य का...