चतरा, जून 17 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मैट्रिक और इंटर टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया। आजसू केंद्रीय सदस्य सत्येंद्र जायसवाल ने बच्चों को सम्मानित किया। जिला के टॉप टेन के उत्क्रमित हाई स्कूल सोंकी के बच्चे थे। मैट्रिक के रितेश कुमार राणा और शिवानी कुमारी है। वहीं इंटर के पूजा कुमारी, माया कुमारी, शिमा कुमारी और प्रीति कुमारी है। सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को पठन पाठन की सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के संबोधन में जायसवाल ने कहा सोंकी पढ़ेगा और सोकी बढ़ेगा। यहां के बच्चे होनहार है। शिक्षकों ने जो मेहनत किया बच्चों ने उसका रिजल्ट लाकर सबों का सम्मान बढ़ा दिया। जिला में टॉप टेन में आ कर नाम रौशन किया है। उसका हम सब ऋणी हैं। आजसू जिला सचिव संतोष मेहता ने बच्चों को संबोधन किया। बच्चों को प्रोत्साहन किया। मेहता ने ऐलान किया...