गुमला, अक्टूबर 11 -- घाघरा, प्रतिनिधि। बीडीओ दिनेश कुमार ने शनिवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घाघरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में छात्राओं के बेहतर परिणाम को लेकर चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि छात्राओं की नियमित उपस्थिति और प्रत्येक विषय में अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय की उपस्थिति पंजी, स्वच्छता, शैक्षणिक वातावरण एवं आधारभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए परीक्षा की तैयारी को लेकर उपयोगी सुझाव दिए और मनोबल बढ़ाया। बीडीओ ने कहा कि शिक...