साहिबगंज, दिसम्बर 27 -- साहिबगंज। मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2026 के परीक्षार्थियों के बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष कक्षा कराई जा रही है। इसके लिए सभी हाई व प्लस टू स्कूलों एवं इंटर कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिया गया है । इससे मैट्रिक के करीब छह हजार व इंटर के करीब दो हजार परीक्षार्थी लाभान्वित होंगे। दरअसल, विभागीय निर्देश पर स्कूलों ने अपने यहां के वैसे विद्यार्थियों को चयनित किया है जो किसी विषय में काफी कमजोर हैं। उन विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में विशेष कक्षा करायी जा रही है। जैक की ओर से उपलब्ध कराये गये मॉडल प्रश्न पत्र व उत्तर के आधार पर तैयारी करायी जा रही है। बीते 10 साल की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों आदि का मॉडल स्थानीय स्तर पर तैयार कर उससे भी विद्यार्थियों को तैयारी कराई जा रही है। विशेष कक्षा यानि रेमेडियल ...