लोहरदगा, जनवरी 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उपायुक्त ने सभी पंचायतों के मुखियाओं से आगामी माध्यमिक वार्षिक परीक्षा और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि स्कूली शिक्षा का यह महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें छात्र-छात्रों को मजबूत मनोबल की आवश्यकता होती है जिसमें आप सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने कहा कि झारखण्ड राज्य अंतर्गत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा-6 में नामांकन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया कर दिया गया। इसमें जिला में सभी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय में छात्र के लिए 30 और छात्राओं के लिए 30 सीट नामांकन के उपलब्ध हैं। ...