पटना, जनवरी 21 -- बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी और इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त और सुचारू तरीके से संचालित हो सके इसके लिए केन्द्राधीक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हो गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण समिति के सभी नौ प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में होगा। प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित हो रहा। पहली पाली का प्रशिक्षण 10:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली का प्रशिक्षण 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्रधीक्षकों को संपूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया, परीक्षा सामग्री की प्राप्ति, इनकी जांच, परीक्षा मोबाइल ऐप का उपयोग, उपयोग की गई परीक्षा सामग्री की पैंकिंग आदि की प्रक्रिया से अवगत कराना है। सभी जिले से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र से नामित या प्रतिनियुक्त किए गए...