विकासनगर, सितम्बर 29 -- स्कूटी सवार को सेलाकुई में टक्कर मारने वाले मैजिक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक युवती गंभीर घायल हो गई थी। युवक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 24 सितंबर की रात को सेलाकुई में राजावाला तिराहे पर एक प्रेमनगर से आ रहे रहे एक मैजिक वाहन ने प्रेमनगर की तरफ जा रहे स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिससे स्कूटी में सवार वैभव तिवारी निवासी हरिपुर ढकरानी की मौत हो गई थी। जबकि, स्कूटी में बैठी दिव्या राठौर गंभीर घायल हो गई थी। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि युवक की बहन स्नेहा तिवारी की तहरीर पर मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...