मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के खिखिरिया पुल के पास शनिवार को मैजिक ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें कोइरिया खास निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र वीरेंद्र ठाकुर (30) और भाग्यनारायण सहनी का पुत्र आलोक कुमार (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. शशिप्रकाश ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी आलोक के पिता भाग्यनारायण सहनी ने बताया कि दोनों पारू चौक पर जा रहे थे। इसी बीच जाफरपुर बाजार की ओर से आ रहे मैजिक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें दोनों जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...