रामपुर, दिसम्बर 29 -- स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में कृष्ण अवतार एवं उत्तम देव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कप 3.0 का आयोजन चल रहा है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन अंडर-19 वर्ग का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला क्वींस स्कूल हल्द्वानी एवं समर स्टडी हॉल काशीपुर की टीम के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक मैच में बराबरी रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में समर स्टडी हॉल की टीम ने 3-2 से मुकाबलें में जीत दर्ज की। मैच में समर स्टडी हॉल की टीम के मयंक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला सेंट मीरा स्कूल मुरादाबाद और पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद की टीम के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद पेनल्टी शूटआउट में पारकर इंटर कॉलेज ने मीरा स्कूल की टीम को मैच में 3-2 से परास्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भूपेंद्र को दिया गया। प्रतियोगिता का तीसरा क्व...