लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- लखीमपुर। खाना खाकर घर से टहलने के लिये निकला युवक लापता हो गया। देर रात गांव वालों ने परिवार को सूचना दी कि खेत रास्ते में युवक पड़ा मिला है। परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को जिंदा मानते हुए शाहजहांपुर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। बाद में उसका शव घर ले आए। मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर निवासी 22 वर्षीय अनिकेत पुत्र रिंकू सोमवार देर शाम का खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। को रात तक अनिकेत के घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात को बाहर खेत में अनिकेत पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये और उसे जिंदा मानते हुए शाहजहांपुर लेकर चल दिए। पर रास्ते में ही उसकी मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ...