अलीगढ़, जुलाई 14 -- जलाली, संवाददाता। जलाली पनेठी रोड़ पर शेखा गांव पर आकांक्षा गैस गोदाम के निकट रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे दो बाइक सवार सामने से आ रही मैक्स लोडर से टकरा गये। हादसे में दोनों बाईक सवार गम्भीर हालत में घायल हो गए। ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार हर्ष पुत्र जय शंकर निवासी रावण टीला थाना क्वार्सी अपने साथी रोहन पुत्र यशपाल के साथ अपनी बाईक प्लेटिना यूपी 81 डी 1912 से अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह शेखा गांव स्थित गैस गोदाम के निकट पंहुचा कि सामने से तेज गति से आ रही मैक्स लोडर यूपी 81 सी टी 2814 अनियंत्रित हो टकरा गयी। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची जलाली पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में लेकर। दोनों घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...