अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- इगलास, संवाददाता। कस्बा से ही पीछा करते हुए अलीगढ़ मार्ग स्थित गांव जारौठ के समीप शनिवार सुबह युवकों ने कट्टी के लिए ले जाए जा रहे बछड़ों से भरी मैक्स को पकड़ लिया। युवकों को देख चालक व अन्य लोग मौके से भाग जाने में सफल हो गए। सूचना पर हस्तपुर चौकी से पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया जाता है कि शनिवार सुबह मथुरा की ओर से एक मैक्स में कटरों को भूसे की तरह भरकर अलीगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था। कस्बा में कुछ युवकों को वाहन में गोवंश होने का शक हुआ, जिस पर उन्होंने मैक्स का पीछा शुरू कर दिया। चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन युवकों ने करीब 12 किलोमीटर तक पीछा करते हुए गांव जारौठ के समीप वाहन को रुकवा लिया। मौका पाते ही चालक और उसके साथी फरार हो गए। गाड़ी में भरे कटरों की हालत बेहद दयनीय थी। उन्हें क्र...