एटा, जनवरी 28 -- ट्रैक्टर से नीचे गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जेब में दस्तावेजों के आधार पर घरवालों को सूचना दी गई। वेस्ट दिल्ली एचएमपी रघुवीर नगर टैगोर गार्डन निवासी राजू (35) पुत्र पप्पू एक ईट भट्ठा पर काम करते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहे थे। कोतवाली देहात के गांव नगला डूडा के पास पहुंचे। वही पर अचानक से मैक्स पिकअप ने खिड़की खोल दी, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर पर बैठा राजू नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...