बिजनौर, नवम्बर 12 -- नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग स्थित एक कार मैकेनिक की दुकान पर बुधवार सुबह एक महिला ने जमकर हंगामा किया और अपने पति की कार के शीशे तोड़ दिए। उसके हाईवोल्टेज ड्रामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मैकेनिक ने पुलिस को तहरीर सौंपी। नजीबाबाद में हरिद्वार मार्ग पर कार मैकेनिक की दुकान में एक महिला पहुंची और वहां खड़ी कार में तोड़फोड़ शुरु कर दी। मैकेनिक ने उसकी वीडियो बना ली। बताया गया कि वह कार उस महिला के पति की थी। पति द्वारा पत्नी को खर्च के लिए रुपये न देने के बजाय कार सही कराने पर वह आग बबूला हो गई। जिसके बाद वहां गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। मैकेनिक ने कार मालिक की पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि पति के द्वारा घर खर्च के पैसे नहीं दे...