रांची, जनवरी 15 -- मैकलुस्कीगंज/खलारी, हिटी। मैकलुस्कीगंज बाजारटांड़ के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार विजय केशरी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गठित एसआईटी ने गुरुवार को एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है जिसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस ने रांची समेत पड़ोसी जिलों लातेहार, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ में छापेमारी कर सभी अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बताया जाता है कि 11 जनवरी को अपराधियों ने दुकानदार विजय केशरी को जान से मारने के लिए पांच गोलियां मारी थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर मैकलुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रांची के निर्देश पर ग्...