मुंबई, अक्टूबर 30 -- मुंबई के आरए स्टूडियो में गुरुवार दोपहर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब परिसर के अंदर 20 बच्चों को बंधक बनाए जाने की खबर फैल गई। बाद में मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को छुड़ा लिया। बच्चों को बंधक बनाने वाले का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि कुछ बात करना चाहता है और उसके जवाब चाहता है। उसने खुद का नाम रोहित आर्या बताया है। वहीं, पुलिस ने बंधक बनाने के आरोपी व्यक्ति को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोली मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सामने आए वीडियो में शख्स ने कहा, ''मैं रोहित आर्या, सुसाइड करने के बजाए मैंने एक प्लान बनाया और इधर कुछ बच्चों को बंधक बनाया। मेरी ज्यादा डिमांड नहीं है, बस सिंपल डिमांड हैं। मुझे कुछ लोगों से बात करनी है और कुछ सवाल पूछने हैं, लेकिन मुझे ये जवाब ...