इंदौर, जून 17 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस बार राजा और सोनम की शादी के दौरान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेज पर वचन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में माहौल बेहद खुशनुमा दिखाई दे रहा है। इस दौरान राजा-सोनम काफी खुश दिखाई दिए। जानिए क्या थे वो वचन जिस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे और हंस-हंस कर लोट-पोट हुए जा रहे थे। दरअसल यह वीडियो शादी के दौरान किए गए हंसी-मजाक का है। इसमें एक शख्स (होस्ट) दोनों को स्टेज पर खड़े होकर वचन दिलाते हुए दिखाई देता है, जो कि काफी हंसी-मजाक भरे थे। होस्ट ने राजा-सोनम से कहा कि आप लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ो और आंखों में आंखें डालकर एक दूसरे को वचन दो।सुबह उठना और अदरक वाली चाय मैं राजा ये वचन देता हूं कि शाद...