पटना, अक्टूबर 16 -- Bihar Chunav: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने के बजाए पार्टी के उम्मीदवारों को लड़वाने में ज्यादा दिलचस्पी जताई है। पहले उन्होंने तेजस्वी यादव की विधानसभा सीट राघोपुर से चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने इससे मना कर दिया। एक इंटरव्यू में पीके ने बताया कि आखिरकार वह राघोपुर से विधानसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे। उन्होंने कहा कि वह राघोपुर गए थे, लेकिन अगर लड़ते तो वहां चार दिन रहना पड़ता। ऐसे में इस दौरान अन्य सीटों पर दूसरे उम्मीदवारों के लिए नहीं जा पाते, जिससे पार्टी को नुकसान होता। 'आजतक' के साथ इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने चुनाव न लड़ने पर कहा, ''दो-तीन दिन भी मुझे वहां लगाने पड़ेंगे और उसकी वजह से 30-40 विधानसभा सीटों पर...