नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जम्मू-कश्मीर, बिहार समेत 5 राज्यों में गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। खुद को गर्व से चौधरी चरण सिंह का शिष्य बताने वाले सत्यपाल मलिक को उनकी मुखरता के लिए जाना जाता था। वह बीते कई महीनों से अस्पताल में एडमिट थे, लेकिन वहां से भी अपनी राय एक्स के माध्यम से रखते थे। उन्होंने अपने निधन से दो महीने पहले 7 जून को भी एक ट्वीट किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उस मामले का भी जिक्र किया था, जिसे लेकर चार्जशीट दाखिल की गई थी। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा था, 'मैं लगभग एक महीने के करीब से अस्पताल में भर्ती हूं और किडनी की समस्या से जूझ रहा हूं। मैं रहूं या ना रहूं इसलिए देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं।' पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लिखा था, 'जब गवर्नर के पद पर था तो उस समय मुझे 150-150 करोड़ रूपए की रिश्वत की ...