न्यूयॉर्क, जनवरी 6 -- अमेरिका की सेना की ओर से अगवा करके लाए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में पेश किया गया। भले ही मादुरो अमेरिकी धरती पर उसके ही सुरक्षा बलों की हिरासत में हैं, लेकिन अदालत में उन्होंने बेखौफ जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मैं तो आज भी एक स्वतंत्र देश का राष्ट्रपति हूं और मुझे अगवा करके यहां लाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं एक भला आदमी हूं। मैं बेगुनाह हूं और अब भी एक स्वतंत्र देश का राष्ट्रपति हूं। नीले कलर की जेल की वर्दी और हाथों में हथकड़ी लगाकर मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अदालत में लाया गया। कोर्ट की कार्रवाई अंग्रेजी में चल रही थी, लेकिन मादुरो और उनकी पत्नी के लिए स्पेनिश ट्रांसलेशन की भी व्यवस्था थी। अदालत के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा थे, जिन्हें पुलिस ...