वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 5 -- यूपी के वाराणसी में बादशाह बाग कॉलोनी (सिगरा) में मदरसा शिक्षक 42 वर्षीय दानिश रजा की हत्या की आरोपी पत्नी रुबिना सिद्दीकी को सिगरा पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में उसने बताया कि पति रोज मारपीट गाली-गलौज करता था। अगर दानिश को नहीं मारती तो वह उसकी हत्या कर देता। पति की प्रताड़ना से आजिज आकर उसने वारदात को अंजाम दिया। दानिश रजा बादशाहबाग स्थित फरोग-ए- उर्दू मदरसा में सरकारी अध्यापक थे। वह पत्नी रुबिना, एक आठ साल की पुत्री, पांच साल के पुत्र के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे सिगरा पुलिस को सूचना मिली कि कमरे में दानिश रजा की लाश मिली है। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी से पूछताछ की तो सच सामने आया। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने शनिवार को बताया कि महिला को जेल भेज दिया गया है। उधर, दानिश की ब...