नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को स्वीकार किया कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर प्रदूषण में अहम योगदान देता है। उन्होंने जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, 'अगर आज कोई सच्चा राष्ट्रवाद है, तो वह आयात कम करना और निर्यात बढ़ाना है। लेकिन हमारी स्थिति देखिए। मैं दिल्ली में दो दिन रहता हूं और गले में संक्रमण हो जाता है। दिल्ली प्रदूषण से परेशान है। मैं सड़क परिवहन मंत्री हूं और हमारे क्षेत्र से लगभग 40 प्रतिशत प्रदूषण जुड़ा हुआ है।' यह भी पढ़ें- SC में केंद्र सरकार ने नियुक्त किए तीन नए ASG, जानें- तीनों चेहरे कौन? नितिन गडकरी ने देश की जीवाश्म ईंधन पर भारी निर्भरता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारत सालाना लगभग 22 लाख करोड़ रुपये जीवाश्म ईंधन आयात पर खर्च करता ...