रायपुर, दिसम्बर 3 -- भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर कथित तौर पर आरोप लगता है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर उनका हद से ज्यादा सपोर्ट करते हैं। हालांकि, हर्षित राणा का फोकस प्रदर्शन पर होता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा ने दूसरे मुकाबले से पहले कहा है कि वह बाहर के किसी भी शोर पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि ऐसा करने से वह खुलकर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। गंभीर के कार्यकाल में 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद भारत के लिए सभी प्रारूपों में डेब्यू कर लिया है। हालांकि, हर्षित ने अपने प्रदर्शन से सभी प्रारूपों में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उन्हें टीम के मुख्य कोच का पूरा समर्थन मिला है। हर्ष...