शिमला, जनवरी 20 -- सोशल मीडिया पर चमकदार ऑफर और नामी हस्तियों के नाम पर किए जा रहे दावों के पीछे कितना बड़ा जाल हो सकता है। इसका ताजा उदाहरण हिमाचल की राजधानी शिमला में सामने आया है। यहां मशहूर अरबपति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति को ऐसा झांसा दिया कि वह लाखों रुपये गंवा बैठा। मामले के अनुसार छोटा शिमला निवासी एक व्यक्ति 'थ्रेड' एप्लिकेशन पर ऑनलाइन ब्राउजिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और खुद को एलन मस्क बताते हुए बातचीत शुरू की। ठग ने दावा किया कि शिकायतकर्ता यानी पीड़ित को उपहार स्वरूप एक नई टेस्ला कार, नकद राशि और करीब 2.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना दिया जाएगा। इस आकर्षक ऑफर ने पीड़ित को भरोसे में ले लिया।धीरे-धीरे बढ़ती गई रकम इसके बाद ठग ने खुद को टेस्ला की 'डिलीवरी टीम' से...