देहरादून, अगस्त 24 -- देहरादून में ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ओएसडी बनकर सगे भाइयों से आठ लाख रुपए हड़प लिए। भाइयों को सरकारी नौकरी का लालच दिया गया। जब दोनों नौकरी जॉइन करने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी चौधरी ने बताया कि सविता निवासी काठबंगला बस्ती राजपुर ने तहरीर दी कि उनका परिवार मजदूरी करता है। उनके दोनों बेटे आकाश और विकास बेरोजगार हैं। छोटे बेटे की मुलाकात अंकित निवासी जयदेव से पार्क, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से हुई थी। यह भी पढ़ें- अफसर से 7 करोड़ की साइबर ठगी, पैसा डबल के लालच में बैंक-दोस्तों से भी लिया लोन अंकित ने उन्हें बताया कि वह गृह मंत्री अमित शाह का ओएसडी है। उसने यह भी कहा कि आठ लाख रुपए देने पर वह दोनों भाइ...