नई दिल्ली, जुलाई 15 -- दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 भारत में रिलीज नहीं हुई। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर होने की वजह से हिंदुस्तान के लोगों ने जमकर विरोध किया। अनुपम खेर इस मैटर पर पहले भी बोल चुके हैं। एक बार फिर से उन्होंने कहा कि दिलजीत को पूरा अधिकार है। हालांकि अगर दिलजीत की जगह वह होते तो ऐसा न करते।अनुपम हानिया को न लेते अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म तन्वी: द ग्रेट 18 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसके प्रमोशन के सिलसिले में अनुपम खेर कई इंटरव्यूज दे रहे हैं। एनडीटीवी से बातचीत में अनुपम खेर बोले कि दिलजीत के पास अपनी आजादी का उपयोग करने का अधिकार है। अगर वह होते तो हानिया को न लेते।मैं परिवार को पिटता नहीं देख सकता अनुपम ने भारत की तुलना अपने परिवार और पाकिस्तान की अपने पड़ोसी से की। बोले, 'मैं कहूं, 'तुमने मेरे पित...