पटना, दिसम्बर 23 -- परिवार से अलग रह रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बहन के जन्मदिन पर एक बेहद ही भावुक संदेश भी लिखा है। एक्स पर तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि मैं हमेशा सही रास्ते पर नहीं चल सकता, लेकिन मुझे यह पता है कि जब मैं वापस लौटूंगा तो आप मेरे साथ होंगे। आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो दीदी। ढेर सारा प्यार और सम्मान। बड़ी बहन चंदा यादव को लेकर तेजप्रताप यादव ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, चंदा दीदी.हो सकता है कि मैं आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा भाई नहीं हूं, लेकिन मैं इतना निश्चित तौर से जानता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं आपका सम्मान करता हूं और मैं आपकी वजह से ही सीख पाया हूं। मैं जानता हूं कि आपने मुझे हमेशा सपोर्ट...