नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन चुके शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी होने वाली है। वो उनकी टीम के बाकी तीन अंतरिक्ष यात्री आईएसएस से रवाना हो चुके हैं। स्पेसक्रॉफ्ट मंगलवार शाम को कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा। शुभांशु शुक्ला ने अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के अंतिम दिन को भी यादगार बना दिया। Axiom-4 मिशन के साथ स्पेस में मौजूद शुक्ला ने जीरो ग्रैविटी में पानी से फिजिक्स को मात देने वाले हैरतंगेज करतब दिखाए। शुभांशु शुक्ला ने मजाकिया अंदाज में एक वीडियो शूट किया। कैमरे के सामने एक चमकता हुआ पानी का गोला हवा में तैरते हुए दिखाया। शुक्ला ने एक लाइव इंटरएक्शन के दौरान कहा, "यह अनुभव बहुत ही रोमांचक रहा। हम यहां लगातार प्रयोगों और गतिविधियों में व्यस्त रहे। लेकिन जब भी थोड़ा समय मिलता, मैं खिड़की के ...